उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने यूपी पुलिस को हिदायत दी है कि वे महिला सुरक्षा के नाम पर कपल्स को परेशान ना करें। योगी ने अपने प्रधान सचिव को भी एंटी रोमियो स्कवैड के लिए गाइड लाइन्स तैयार करने के लिए कहा है। योगी आदित्य नाथ ने शुक्रवार (24 मार्च) को पुलिस को सलाह देते हुए कहा, ‘अगर एक लड़का और लड़की अपनी मर्जी से एक साथ हैं तो फिर उन लोगों को परेशान ना किया जाए।’ भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में एंटी रोमियो स्कवैड बनाने का वादा किया था ताकि महिलाओं के साथ होने वाली छेड़खानी और अप्रिय घटनाओं को रोका जा सके।
लेकिन पिछले कुछ दिनों में एंटी रोमियो स्कवैड के दस्ते से काफी परेशानियां हुईं। क्योंकि पुलिस पार्क, सड़क कहीं भी घूमते किसी कपल को भी पकड़ लेती थी। स्कवैड के पुलिसवाले अपनी वर्दी और बिना वर्दी के भी घूम-घूमकर गर्ल्स कॉलेज, स्कूल, मार्केट, मॉल्स, सिनेमा हॉल पर नजर रख रहे हैं। लेकिन पुलिसवालों को लेकर भी काफी शिकायतें मिल रही हैं। कपल को कथित रूप से परेशान करने के अलावा वे लोग खुद नियमों का पालन नहीं करते। कुछ फोटोज भी सामने आई थी जिसमें पुलिसवाले खुद बिना हेलमेट लगाए ट्रिपलिंग करके लोगों को पकड़ रहे थे। कहीं-कहीं पर तो जहां लड़का लड़की के साथ घूमता दिख रहा था उसको भी पकड़ लिया गया।