कैश की किल्लत जल्द होगी खत्म, फरवरी अंत तक बैंकों और ATM से निकाल पाएंगे मनचाही रकम

0
कैश

फरवरी के अंतिम सप्ताह तक नहीं तो मार्च के मध्य तक बैंकों और ATM से नकदी निकासी की निर्धारित समय सीमा भारतीय रिजर्व बैंक खत्म कर सकता है। दरअसल कैश की किल्लत धीरे-धीरे खत्म हो रही है और नकदी की स्थिति में हो रहे सुधार को देखते हुए आरबीआई ये फैसला ले सकता है।

इसे भी पढ़िए :  संसद में नोटबंदी को लेकर हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित

रिजर्व बैंक अब बहुत जल्द बैंकों और ATM से पैसे निकालने की पाबंदी खत्म कर सकता है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कार्यकारी निदेशक आरके गुप्ता ने गुरुवार को कहा,‘मुझे लगता है कि निकासी पर आरबीआई के प्रतिबंध फरवरी के आखिर या मध्य मार्च तक पूरी तरह समाप्त हो जाने चाहिए, क्योंकि नकदी की स्थिति सुधर रही है।’

इसे भी पढ़िए :  बाबा रामदेव बोले, नए साल से पहले नोटबंदी से पैदा हुई कैश की समस्या दूर हो

बता दें कि कुछ दिन पहले आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने भी संसद की स्थायी समिति के समक्ष जल्द हालात सामान्य होने का आश्वासन दिया था। मालूम हो कि आरबीआई ने हाल ही में ATM से निकासी की सीमा बढ़ाकर 10 हजार रुपये प्रति दिन कर दी थी। लेकिन बचत बैंक खातों के लिए 24 हजार रुपये की साप्ताहिक निकासी सीमा को बनाए रखा था।

इसे भी पढ़िए :  इटली के साथ समझौता कर भारत MTCR का सदस्य बना: कांग्रेस