भोपाल : मध्य प्रदेश में पांच सौ करोड़ के हवाला कांड की जांच कर सुर्खियों में आए एसपी गौरव तिवारी अब अवैध शराब पकड़ने पर चर्चा में हैं। तिवारी ने 20 जनवरी को छिंदवाड़ा में शराब दुकान और गोदाम पर छापा मारकर 7 लाख की 133 पेटी अवैध शराब पकड़ी थी, यह स्टॉक में दर्ज नहीं थी। बताया जा रहा है कि जिस दुकान और गोदाम पर एसपी ने छापा मारा, उसके संचालक भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से जुड़े हैं। हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण भोपाल से कार्रवाई को दबाने की कोशिश शुरू हो गई।
दूसरी ओर कार्रवाई के बाद एडीएम आलोक श्रीवास्तव की कोर्ट ने आबकारी एक्ट में एसपी को नोटिस दे दिया। इसमें कहा गया कि लाइसेंसी शराब ठेकेदार पर आबकारी विभाग ही एफआईआर दर्ज कर सकता है। यह केस आबकारी को ट्रांसफर किया जाए। इधर संचालक भाजपा नेताओं के करिबी होने के कारण जिला प्रशासन और भोपाल से बड़े अफसर मामले को ठंडे बस्ते में डालने की बात कर रहे हैं।
अगले पेज पर पढ़िए- एसपी गौरव तिवारी ने भी दिया जवाब