CBSE 12वीं की परिक्षा देरी से शुरू होने के बाद भी बोर्ड ने सुनिश्चित किया था कि परीक्षा के नतीजे तय समय पर जारी कर दिए जाएंगे। देश भर में 16,363 केंद्रों पर कक्षा दस और 10,678 केंद्रों पर 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। लोकिन रिजल्ट में देरी के चलते स्टूडेंटस में अफरा तफरी मची हुई हैं।
हालाकि केंन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने गुरुवार को भरोसा दिलाया हैं कि CBSE की 12वीं क्लास का रिजल्ट समय पर घोषित होगा। स्टूडेंटस को चिंता नहीं करनी चाहिए, सबके साथ न्याय होगा।
गौरतलब है कि इस साल से CBSE ने छात्रों को नंबर बढ़ाकर देने की अपनी पॉलिसी यानी मॉडरेशन पॉलिसी को खत्म करने का फैसला लिया था। CBSE के इस फैसले को एक वकील और एक पैरंट ने दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी, जिस पर दिल्ली हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता के हक में फैसला सुनाया था। हाई कोर्ट ने CBSE से मॉडरेशन पॉलिसी को जारी रखने का निर्देश दिया था। CBSE ने एचआरडी मिनिस्टर से मिलने के बाद हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का फैसला किया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि CBSE ने अपना इरादा बदल दिया है और सुप्रीम कोर्ट नहीं जाएगी।
वहीं खबर ये भी आ रही है कि CBSE बारहवीं के नतीजे कल या परसों घोषित किए जा सकते हैं। इस बार CBSE बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए राहत की खबर है। मार्क्स देने की मॉडरेशन पॉलिसी इस साल जारी रहेगी।