गांधी जयंती विशेष: जानिए महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े ये रोचक तथ्य

0
10 of 11
Use your ← → (arrow) keys to browse

250px-death-gandhi30 जनवरी 1948 गांधी जी की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वे नई दिल्ली के बिरला हाउस के मैदान में रात चहलकदमी कर रहे थे। गांधी का हत्यारा नाथूराम गौड़से हिन्दू राष्ट्रवादी थे जिनके कट्टरपंथी हिंदु महासभा के साथ संबंध थे जिसने गांधी जी को पाकिस्तान को भुगतान करने के मुद्दे को लेकर भारत को कमजोर बनाने के लिए जिम्मेदार ठहराया था।

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद 15 से ज्यादा पाक रेंजर्स और 10 से ज्यादा आतंकी किए ढेर- बीएसएफ

अपने महान नेता की मृत्यु का समाचार सुनकर सारा देश शोकाकुल हो उठा। तत्कालीन प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू ने राष्ट्र को महात्मा जी की हत्या की सूचना इन शब्दों में दी, ‘हमारे जीवन से प्रकाश चला गया और आज चारों तरफ़ अंधकार छा गया है। मैं नहीं जानता कि मैं आपको क्या बताऊं और कैसे बताऊं। हमारे प्यारे नेता, राष्ट्रपिता बापू अब नहीं रहे।’ महात्मा गांधी वास्तव में भारत के राष्ट्रपिता थे।

इसे भी पढ़िए :  मौलाना सय्यद शाह का ऐलान: 'जाधव का जूता नवाज शरीफ के गले में डालो, मिलेगा 20 लाख का ईनाम'

उसके बाद उनके हत्यारे गोड़से और उनके सह षड्यंत्रकारी नारायण आप्टे को बाद में केस चलाकर सजा दी गई तथा 15 नवंबर 1949 को इन्हें फांसी दे दी गई।

इसे भी पढ़िए :  महात्मा गांधी और अमिताभ ने टीचर के लिए किया अप्लाई!
10 of 11
Use your ← → (arrow) keys to browse