डोकलाम को लेकर भारत की बड़ी जीत, अपनी सेना हटाने को राजी हुआ चीन

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले चीन ने डोकलाम को लेकर बड़ा कदम उठाया है। चीन और भारत ने डोकलाम से अपनी सेनाएं पीछे हटाने का फैसला लिया है। सूत्रों के मुताबिक दोनों देशों के बीच पिछले काफी समय से इस मामले पर बातचीत चल रही थी।

इसे भी पढ़िए :  तीन ओर से डोकलाम में घिरी चीनी सेना

इसे भारत के लिए बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा है। लगभग 3 महीने से दोनों देशों की सेनाएं डोकलाम में डटी हुई थीं। भारत इस मसले को बातचीत के जरिए सुलझाने के पक्ष में था, जबकि चीन भारत को लगातार युद्ध के लिए धमका रहा था।

विदेश मंत्रालय से दी गई जानकारी के मुताबिक दोनों देश अपनी सेनाएं वहां से पीछे हटा रहे हैं। मंत्रालय ने बताया गया है कि इस मुद्दे को लेकर पिछले कई दिनों से हो रही बातचीत में भारत ने चीन को अपनी चिंताओं से वाफिक कराया जिसके बाद सेनाएं हटाने का फैसला हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  महाराष्ट्र से ISIS का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Click here to read more>>
Source: AAJ TAK