डोकलाम में जारी विवाद के बीच भारत और चीन की सेना के बीच नाथूला में मेजर जनरल स्तर की फ्लैग मीटिंग हुई। हालांकि यह बैठक बेनतीजा रहा। सूत्रों के अनुसार, बैठक में चीन ने जोर डाला कि भारत डाकोला से अपने सैनिकों को पहले हटाये। वहीं भारत ने कहा कि चीन जब तक सड़क बनाने का उपकरण नहीं हटाता वो अपनी सेना नहीं हटाएगा। भारत ने डाकोलाम से दोनों देशों की सेनाएं एकसाथ वापस बुलाने का प्रस्ताव रखा है।