सार्क की मेजबानी को उत्सुक पाक ने भारत पर लगाया सम्मेलन रद्द करने का आरोप

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने उम्मीद जताई है कि वह जल्द ही सार्क सम्मेलन का आयोजन करेगा। साथ ही उसने आयोजन रद्द होने का दोष भारत के ऊपर मढ़ दिया। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने शनिवार(28 जनवरी) को कहा कि भारत ने सार्क चार्टर का उल्लंघन किया है।

इसे भी पढ़िए :  आज अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में होगी कुलभूषण जाधव केस की सुनवाई, भारत खोलेगा पाकिस्तान की पोल

अजीज ने उम्मीद जताई कि उसकी मेजबानी में जल्द ही दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) सम्मेलन का आयोजन होगा। अजीज ने पाकिस्तान के दौरे पर आए दक्षेस के निवर्तमान महासचिव अर्जुन बहादुर थापा के साथ एक बैठक की। थापा पाकिस्तान के दौरे पर हैं।

इसे भी पढ़िए :  पाक की अदालत ने इमरान की इस्लामाबाद में बंद की योजना पर लगाई रोक

पाक विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान नवंबर में 19वें शिखर सम्मेलन में शार्क नेताओं का स्वागत करने के लिए उत्साहित था, लेकिन भारत ने दक्षेस की प्रक्रिया बाधित की तथा शार्क चार्टर की भावना का उल्लंघन किया तो शिखर सम्मेलन सम्मेलन स्थगित कर दिया गया।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के उरी में गत वर्ष 18 सितंबर को भारतीय सैन्य शिविर पर आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में खटास बढ़ी थी। भारत ने हमले में पाकिस्तान स्थित आतंकियों का हाथ बताया था। इसके बाद विरोध स्वरूप सार्क सम्मेलन के बहिष्कार करने का फैसला किया था।

इसे भी पढ़िए :  डोकलाम विवाद पर विदेश मंत्रालय ने कहा भारत लगातार बातचीत करता रहेगा