नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार(28 जनवरी) को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की तारीफ करते हुए कहा कि देश को इतना मजबूत रक्षा मंत्री देने के लिए मैं गोवा के आभारी हूं। विधानसभा चुनाव के भाजपा की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश को इतना मजबूत रक्षा मंत्री देने के लिए मैं गोवा का आभारी हूं। पूरी दुनिया आज सर्जिकल स्ट्राइक पर बात करती है।
पीएम ने कहा कि कुछ लोग आज भी सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर इस बात पर रिसर्च कर रहे हैं कि जवान वहां कैसे पहुंचे? मैंने कहा कि जब मैं लाहौर गया था तो मैं दिन में गया था, लेकिन आज भी दुनिया अचरज कर रही है कि मैं वहां कैसे पहुंचा। अगर हिंदुस्तान एक बार ठान लेता है तो उसके जवान पराक्रम करके दिखाते हैं।
मोदी ने कहा कि हमने देशभर में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान शुरू किया है। आम आदमी कभी भ्रष्टाचार में शामिल नहीं रहता। बड़े लोग भ्रष्टाचार में शामिल हैं। अब मुझ पर जुल्म हो रहा है, क्योंकि मेरी वजह से उन्हें परेशानी हो रही है।गौरतलब है कि रक्षा मंत्री के रूप में केंद्र में आने से पहले पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री थे। 2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री चुना गया था।