नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार(28 जनवरी) को एक आयोजन के दौरान जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और आतंकी हिंसाओं के देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि नेहरू ने सही कदम उठाए होते तो आज आतंकवाद की स्थिति इतनी भयावह न होती।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू की ओर से इस मामले से ठीक से नहीं निपटने से शुरु होकर पिछले 60 साल में की गई कई गलतियों का मिलाजुला परिणाम है। पीएम मोदी की तारीफ करते हुए सिंह ने कहा कि हाल में सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पड़ोसी देश की ओर से प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार की ओर से उठाए गए निर्णायक कदमों का एक उदाहरण है।
सिंह ने कहा कि अगर नेहरू ने खुद की बजाय तत्कालीन गृह मंत्री सरदार पटेल को जम्मू-कश्मीर का मामला गृह मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में लाकर इसे सुलझाने दिया होता तो भारतीय उप-महाद्वीप का इतिहास अलग ही होता। मोदी सरकार ने पाक प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए हैं।
































































