सीजीआई ठाकुर ने कार्यक्रम के दौरान याद किया 1965 का भारत-पाक का युद्ध

0
टीएस ठाकुर

मध्य सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने भारत-पाकिस्तान के जारी तनाव को लेकर 1965 के युद्ध का जिक्र किया। उन्होने 1965 भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध को याद करते हुए कहा कि ‘उस समय वह युवा थे और जम्मू में रहते थे। युद्ध के 18-20 दिन बाद कर्नल रूप सिंह हमे उस इलाके में ले गए जो पाकिस्तान से युद्ध में पूरी तरह से तबाह हो गया था और हमारे द्वारा कब्जा किया गया था। जब मुझे युद्ध का कब्रिस्तान देखने को मिला। सतह पर लोगों की जली हुई लाशें पड़ी थीं, जिस पर मिट्टी की एक परत सी थी। क्योंकि किसी के पास इतना समय नहीं था कि वह लाशों को विधिवत दफना सके। मैंने देखा आर्मी के जूते पहने पैर को कुत्तों द्वारा खाया जा रहा था।’ ठाकुर ने यह बात एक कार्यक्रम के दौरान कही। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल और पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़िए :  सत्ता में आते ही पीएम मोदी ने बिछाए थे पाक के लिए रेड कारपेट- आजाद

चीफ जस्टिस ने कहा कि कार्यक्रम में मौजूद ऑडियंस ने कभी युद्ध नहीं देखा है। यह बहुत ही हतोत्साहित करने वाला अनुभव था। हर तरफ अफवाह थी कि पाकिस्तानी ट्रुपर्स आए और भारतीयों की हत्या करके चले गए। शहर पूरी तरह से बर्बाद हो गए थे क्योंकि लोग पलायन करने लगे थे। सिर्फ दो ही दुकानें अच्छा बिजनेस कर रही थी। एक ट्रंक रिपेयर शॉप (बक्सा बनाने वाली दुकानें), जहां लोग अपना ट्रंक ठीक करवाने आ रहे थे, जिसमें वह अपना कीमती समान रखकर यहां से जा सके और दूसरा पोल्ट्री की दुकानें जहां लोग कुछ खाना होने की आशा लिए जाते थे। यहां तक सूरज डूबने के बाद लैंप और सिगरेट जलाना भी एक समस्या थी। पड़ोसी विरोध करने लगते थे कि कहीं दुश्मन लाइट देखकर निशाना न लगा ले।

इसे भी पढ़िए :  सुषमा की चेतावनी के बाद अमेजन ने मांगी माफी, साइट से भारतीय तिरंगे वाले आपत्तिजनक डोरमैट भी हटाए

गौरतलब है कि 18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के उरी सेना मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्तों में कड़वाहट बढ़ गई है। भारत ने आतंकी हमले का बदला लेने के लिए 28-29 सितंबर को नियंत्रण रेखा (LoC) पार करके सर्जिकल स्‍ट्राइक को अंजाम दिया और कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इस सर्जिकल स्‍ट्राइक में पाकिस्‍तानी मिलिट्री द्वारा सुरक्षित सात आतंकी लॉन्‍च पैड्स पर हमला कर भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाया गया था।

इसे भी पढ़िए :  गोवा में हुआ गोलमाल! पढ़िए- कैसे जीतकर भी हार गई कांग्रेस और हारकर भी जीत गई बीजेपी?