कांग्रेस, वाम, जदयू कर रहे अलगाववादियों के लिए काम: VHP

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस, वाम दल और जदयू जम्मू कश्मीर के अलगाववादियों के लिए काम कर रहे हैं।

विहिप के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा कि हाल में राज्य का दौरा करने गया सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ‘विफल नहीं हुआ है, बल्कि इसकी कई उपलब्धियां’ हैं जैसे कि इसने इस बारे में स्थिति साफ कर दी कि ‘वे सभी जो अलगाववादियों के साथ हैं, भाकपा, माकपा, कांग्रेस और जदयू हैं।’

इसे भी पढ़िए :  विपक्ष की तरफ से बंगाल के पूर्व गवर्नर गोपाल कृष्ण गांधी होंगे उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

उन्होंने आरोप लगाया कि ‘ये चारों दल खुलेआम अलगाववादियों के लिए काम करते हैं, उन्हें बढ़ावा देते हैं और यहां तक कि उन्हें सलाह देने तक का काम करते हैं। संभवत: अलगाववादी उनके कहने पर काम करते हैं।’

इसे भी पढ़िए :  आतंकी से IPS की तुलना करने पर मीडिया पर भड़के शाह फैज़ल