लोगों के खिलाफ मकदमे दर्ज करने में आरएसएस ने की है पीएचडी: कांग्रेस

0

दिल्ली
कांग्रेस ने आज आरएसएस पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि लोगों के खिलाफ मामले दायर करने में आरएसएस ने पीएचडी की है और उसकी कार्रवाइयां ‘‘घोर फासीवाद’’ हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तीवारी ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘यह घोर फासीवाद है। आरएसएस ने उत्पीड़न और डराने-धमकाने की कार्रवाई के रूप में देश भर में लोगों के खिलाफ मामले दायर करने में पीएचडी की हुई है।’’ कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘..यह बिल्कुल साफ हो जाना चाहिए कि कांग्रेस इन तमाम घोर फासीवादी दांव पेच से डरेगी नहीं और उनकी जो भी योजना हो, उसे राजनीतिक और कानूनी दोनों तरह से जवाब दिया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  मध्यप्रदेश में हिरासत में आरएसएस कार्यकर्ता की पिटाई के बाद आईजीपी और एसपी का हुआ ट्रांसफर

मनीष ने यह बात तब कही जब उनसे आरएसएस के खिलाफ एक टिप्पणी पर मानहानि के एक मामले में असम के कामरूप मेट्रोपोलिटन अदालत द्वारा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को तलब किए जाने के बारे में पूछा गया। उन्हें 29 सितंबर को अदालत में पेश होने के लिए कहा गया है।

इसे भी पढ़िए :  इस खबर को पढ़कर पहचानें, कैसे होते हैं नकली नोट और हो जायें सतर्क