रजत शर्मा के इंडिया टीवी पर सवालिया निशान, पैसों के लेन-देन में करप्शन का आरोप

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

कैरावैन का आरोप है कि ये निवेश इंडिया टीवी के स्वामित्व वाली कम्पनी इंडिपेंडेंट न्यूज़ न्यूज़ सर्विस में किया गया जिसके मालिक रजत शर्मा और उनकी पत्नी हैं। पत्रिका का कहना कि कोई विदेशी कम्पनी 2007 तक भारतीय न्यूज़ चैनल में अधिकतम 26 प्रतिशत निवेश कर सकती थी लेकिन CV ग्लोबल का वर्तमान निवेश 59.3 से भी अधिक है।

इसे भी पढ़िए :  रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल ने दिया इस्तीफा

कैरावन ने अपनी खबर में ये भी खुलासा किया है कि रजत शर्मा के मुकेश अम्बानी से भी नज़दीकी रही है। उनकी कम्पनी में अम्बानी के आदमी महेंद्र नाहटा ने भारी रकम निवेश की है। महेंद्र नाहटा की 2 जी घोटाले में सीबीआई पहले पूछताछ कर चुकी है। पत्रिका का कहना है कि रजत शर्मा को ज्यादातर लाभ उनकी अरुण जेटली से साथ गहरी दोस्ती की वजह से मिला है। जेटली और रजत , दोनों दिल्ली विशविद्यालय में छात्र राजनीती में सक्रिय थे।

इसे भी पढ़िए :  पद्म अवार्ड: जोशी, पवार, विराट और कैलाश खेर समेत 89 हस्तियों को सम्मान
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse