रजत शर्मा के इंडिया टीवी पर सवालिया निशान, पैसों के लेन-देन में करप्शन का आरोप

0
रजत शर्मा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली : अंग्रेजी की प्रमुख पत्रिका कैरावन (caravan ) ने हिंदी न्यूज़ चैनल ‘इंडिया टीवी’ पर पैसों के निवेश को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्रिका ने इंडिया टीवी के मुख्य संपादक और चेयरमैन रजत शर्मा पर की गयी कवर स्टोरी में खुलासा किया है कि शर्मा राजनीतिक जोड़तोड़ में माहिर हैं जिसके रहते उनके चैनल के संदेहास्पद निवेश पर कोई करवाई नही हुई लेकिन एनडीटीवी पर सरकार ने जांच बैठा दी है। कैरावैन ने अपनी खबर में लिखा है कि एनडीटीवी और इंडिया टीवी को अमेरिका की एक ही कम्पनी ने फण्ड किया लेकिन कार्रवाई सिर्फ एनडीटीवी पर हुई।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर हिंसा: पीएम करेंगे उच्चस्तरीय बैठक, अब तक 32 की मौत

पत्रिका के मुताबिक अमेरिकी कंपनी ComVentures ने जब 87 करोड़ रूपए एनडीटीवी में निवेश किये तो इनकम टैक्स विभाग ने इस कंपनी और पैसों के हस्तांतरण पर सवाल उठाए लेकिन जब ComVentures ने इंडिया टीवी में निवेश किया तो सरकार ने कोई सवाल जवाब नही किये। पत्रिका ने आगे लिखा है कि मारीशस की एक और कम्पनी CV Global Holdings ने इंडिया टीवी में मार्च 2007 में 45 करोड़ रूपए का निवेश किया।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में BJP से करारी हार का बदला ऐसे लेंगी मायावती, मध्यप्रदेश में चली ये सियासी चाल.. जरूर पढ़ें

अगले पेज पर पढ़िए- रजत शर्मा के इतने करीबी क्यों हैं अरूण जेटली

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse