दिलीप कुमार की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, दुआओं का दौर जारी

0
दिलीप कुमार
फाइल फोटो, साभार

ट्रेजेडी किंग कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में मंगलवार की दोपहर एडमिट कराया गया, मंगलवार की सवेरे दिलीप कुमार के दाहिने पैर में दर्द और सूजन की शिकायत हुई।मीडिया में आई रिपोर्टस के मुताबिक दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने बताया कि वैसे भी उन्हें अस्पताल रूटीन चैकअप के लिए हमें लेकर जाना ही था। लेकिन पैरों में सूजन की वजह से उन्हें जल्द ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

इसे भी पढ़िए :  मुश्किल में धर्मगुरू जाकिर नाईक, एनआईए कर सकती है पूछताछ

अस्पताल में डॉक्टर की एक टीम उनका इलाज के साथ उन पर निगरानी बनाए हुए है और वो पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। दिलीप कुमार को सर्दी और खांसी की भी शिकायत है।सायरा बानो ने कहा कि इंशा अल्लाह दिलीप कुमार जल्दी से ठीक हो जाए और वे उनको 11 दिसंबर से पहले घर ले जा सकें। आपको बता दें कि दिलीप कुमार 11 दिसंबर को अपना 94वां जन्मदिन मनाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना की पीएम मोदी को सलाह, 'राम मंदिर पर निर्देश दें प्रधानमंत्री, मुस्लिम भी सुनेंगे उनकी बात'