डॉक्टर सुकांतो ने मजिस्ट्रेट को बताया कि समीर की पत्नी मधुमिता को शक था कि उसके पति का अपने चचेरे भाई पार्थिव की पत्नी मौमिता के साथ नाजायज संबध हैं। उसने एक एनजीओ की गिताली नाम की महिला के साथ मिलकर पूरे परिवार को कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा। रांची सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि डॉक्टर के बयान पर उनकी बहू मधुमिता और उसकी सहायक गिताली पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज़ किया गया है। आपको बता दे कि डॉक्टर सुकांतो नोएडा में रहते हैं , उनकी बहू मधुमिता उनसे अलग रहती है। डॉक्टर सुकांतो ने बताया कि सुसाइड नोट की सभी पर्चियां अंजना और समीर ने लिखी है।
अगले पेज पर पढ़िए- पूरे मामले में क्या कहना है मधुमिता का