बैंक से नोट बदलने वालों को मतदान की तरह लगाया जाएगा इंक का निशान, अब नहीं बदल पाएंगे ज्यादा नोट

0
शक्तिकांत दास
फाइल फोटो।

वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने बार बार नोट बदलने वालो पर की सख्ती। मंगलवार को शक्तिकांत दास ने नोट बदलने के बताए नये नियम। उन्होंने बताया अब से बैंक से कैश लेने वालो को इंक का निशान लगाया जाएगा। जैसे वोट के बाद निशान लगाए जाते है वैसे ही निशान लगाए जाएंगे। ऐसा देखा जा रहा है कुछ लोग बैंक में बार बार नोट बदलने आ रहे हैं जिसके चलते ये फैसला लिया गया है। वहीं धार्मिक संस्थाएं को भी कहा गया है कि वें जल्द से जल्द दान में मिलें छोटे नोट बैंक में जमा कराए।

इसे भी पढ़िए :  डिग्री मामले में स्मृति ईरनी को राहत, पटियाला हाउस कोर्ट ने खारिज की याचिका