जाकिर नाइक पर की ED ने बड़ी कार्यवाई, 18 करोड़ की सम्पत्ति जब्त

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

फिलहाल जाकिर नाइक के भारत लौटने के कोई संकेत नहीं हैं। विवादित धर्मगुरु के बारे में मुंबई पुलिस बहुत पहले ही महाराष्ट्र सरकार को रिपोर्ट दे चुकी है कि वह गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त हैं और उनके आतंकियों से संबंध हो सकते हैं। ईडी जाकिर नाइक को इस संबंध में तीन बार समन कर चुकी है।

इसे भी पढ़िए :  पटना-इंदौर ट्रेन हादसा : मरने वालों की संख्या बढ़कर 70 हुई

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को जाकिर नाइक को दूसरा नोटिस जारी किया। एनआईए ने नोटिस में आतंक रोधी कानून के तहत उनके खिलाफ दर्ज एक मामले में 30 मार्च को पेश होने को कहा है। एजेंसी ने इससे पहले इसी महीने पहला समन जारी करके उनसे 14 मार्च को पेश होने को कहा था। अधिकारियों ने कहा कि नाइक को यहां एनआईए के मुख्यालय में तलब किया गया। नोटिस 51 वर्षीय नाइक के मुंबई स्थित आवास में भेजा गया।

इसे भी पढ़िए :  रक्षा खर्च के मामले में भारत दुनिया में चौथे नंबर पर, रूस और सऊदी अरब को छोड़ा पीछे

जाकिर पर आरोप है कि उन्होंने पिछले साल ढाका के एक कैफे में हुए हमले में कुछ आतंकवादियों को इस घटना के लिए प्रेरित किया था। पिछले साल नवंबर में एनआईए ने नाइक और उनके सहयोगियों के खिलाफ FIR दर्ज की थी। नाइक पर धर्म के आधार पर विभिन्न समुदायों के बीच कथित रूप से दुश्मनी बढ़ाने और सौहार्द का माहौल बिगाड़ने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  राम मंदिर पर नहीं बनी बात तो संसद में लाया जाएगा कानून?
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse