नोटबंदी के बाद सरकार ने कालेधन के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। सरकार ने आयकर विभाग को सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी कालेधन रखने वाला बचने ना पाए। जिसके बाद पूर्व रेलमंत्री के घर पर इनकम टेक्स वालो ने छापा मार दिया हैं।
वहीं मंगलवार को आयकर विभाग ने कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व रेलमंत्री पवन बंसल के घर छापेमारी की है। सूत्रों ने बताया कि विभाग की अचानक बंसल के घर पर पहुंची और तलाशी ली। पूर्व रेलमंत्री पवन कुमार बंसल ने बीते साल भले ही विवादों में रहते हुए मंत्री पद गंवाया हो, लेकिन इससे उनकी दौलत कम नहीं हुई, बल्कि बढ़कर दोगुनी हो गई। 2009 में बंसल के पास 3 करोड़ रुपए की संपत्ति थी, अब यह बढ़कर 6 करोड़ हो गई है।
यह जानकारी उन्होंने खुद लोकसभा चुनाव के लिए दाखिल अपने नामांकन पत्र में दी ।पूर्व रेलमंत्री को 10 करोड़ रुपए रेलगेट घोटाले में अपने भांजे का नाम आने के बाद मंत्रीपद से इस्तीफा देना पड़ा था। उनके पास 1.09 करोड़ की चल संपत्ति है, जो 2009 लोकसभा चुनावों के समय महज 39.62 लाख थी। जबकि बंसल की अचल संपत्ति 5.05 करोड़ की हो गई, जो 2009 में 3.05 करोड़ की थी। इसमें कृषि भूमि और उनका सेक्टर 28 का मकान भी शामिल है। बंसल ने अपनी चल सम्पत्ति में दिल्ली पब्लिक स्कूल को 26 लाख और अपने बेटे को 30 लाख बतौर लोन देना जाहिर किया है।