EXIT POLLS: उत्तर प्रदेश, गोवा और मणिपुर में चलेगा मोदी का जादू,पंजाब में चलेगी झाड़ू, उत्तराखंड में स्थिति साफ नहीं

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

पंजाब: दोआब क्षेत्र में कांग्रेस को सबसे ज्यादा 43.9 पर्सेंट वोट मिलने की उम्मीद है। वहीं, सरकार बनाने जा रही ‘आप’ को 27.7 पर्सेंट वोट हासिल हो सकते हैं, जबकि अकाली+बीजेपी को 22.4 पर्सेंट वोट ही मिलने की उम्मीद है। मालवा की बात की जाए तो यहां ‘आप’ को सबसे ज्यादा 40.8 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं, जबकि कांग्रेस को 32.9 और अकाली+बीजेपी को 21.2 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है। मांझा में ‘आप’ को 38.4 पर्सेंट, कांग्रेस को 34.4 पर्सेंट और अकाली गठबंधन को 20.8 पर्सेंट वोटों की उम्मीद है।

उत्तराखंड: पहाड़ी राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में कांग्रेस को सबसे ज्यादा 41.8 पर्सेंट वोट मिलने की उम्मीद है, जबकि बीजेपी को 38 और अन्य के खाते में 20 फीसदी वोट जा सकते हैं। गढ़वाल इलाके में बीजेपी के खाते में 45.9 पर्सेंट, कांग्रेस के खाते में 34.4 पर्सेंट और अन्य को 19.8 पर्सेंट वोट मिल सकते हैं। साफ है कि यहां कमल खिल सकता है। वहीं, यूपी से सटे मैदानी इलाके में कांग्रेस 44.3 पर्सेंट वोटों के साथ बढ़त बनाती दिख रही है। बीजेपी को यहां 37.9 पर्सेंट और अन्य को 17.9 फीसदी वोट मिल सकते हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस को कुमाऊं में पिछली बार के मुकाबले 4.4 पर्सेंट अधिक वोट मिल रहे हैं, जबकि गढ़वाल में सिर्फ 0.3 पर्सेंट की कमी आएगी। यही नहीं मैदानी इलाकों में उसके वोटों में सबसे ज्यादा 14.5 पर्सेंट वोट बढ़ने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़िए :  EXCLUSIVE: अखिलेश सरकार में क्या है यादवों की हत्या का राज? दिल थामकर पढ़ें ये खास तहकीकात

मणिपुर: पूर्वोत्तर भारत में असम और अरुणाचल के जरिए एंट्री कर चुकी बीजेपी को मणिपुर के लगभग हर क्षेत्र में भारी बढ़त मिलती दिख रही है। इनर मणिपुर में बीजेपी को 37.1 पर्सेंट, कांग्रेस को 37.6 पर्सेंट और अन्य को 25.3 फीसदी मत मिलने की उम्मीद है। वहीं, आउटर मणिपुर में बीजेपी को 30.5 पर्सेंट, कांग्रेस को 22.1 पर्सेंट और अन्य को सबसे अधिक 47.4 पर्सेंट मिल सकते हैं। न्यू डिस्ट्रिक्ट्स की बात करें तो यहां बीजेपी को सबसे अधिक 39.5 पर्सेंट वोट मिल सकते हैं, जबकि 29 पर्सेंट वोट कांग्रेस के हिस्से में आ सकते हैं। अन्य दलों को 31.5 पर्सेंट मत हासिल हो सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  गोवा: AAP के 'ईमानदार' सीएम कैंडिडेट एल्विस गोम्स को भ्रष्टाचार के आरोप में ACB ने किया तलब

गोवा: यहां बीजेपी को दोनों क्षेत्रों, दक्षिण गोवा और उत्तर गोवा, में बढ़त मिलती दिख रही है। दक्षिणी गोवा में बीजेपी को 34.9 पर्सेंट वोट मिल सकते हैं, जबकि कांग्रेस को 32.6 पर्सेंट वोट ही मिलेंगे। यहां ‘आप’ को 14.4 पर्सेंट वोट मिलने की उम्मीद है। उत्तरी गोवा में भी कमल खिलने के अनुमान हैं। यहां बीजेपी को 36.7 पर्सेंट, कांग्रेस को 31.1 पर्सेंट और आप को 11.2 पर्सेंट वोट हासिल होने की संभावना है। ‘आप’ के लिहाज से बात करें तो पहली बार चुनाव लड़ते हुए 10 पर्सेंट से अधिक वोट हर इलाके में हासिल करना उसके लिए बड़ी उपलब्धि होगा।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस से गठबंधन की अटकलों को मुलायम ने सिरे से किया खारिज, कहा- 'कोई गठबंधन नहीं, पार्टी अकेले लड़ेगी चुनाव'
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse