नोटबंदी का फैसला देश में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए किया गया था ताकि देश में हो रहे गलत कामो पर लगाम लगाई जा सके। लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। दिल्ली समेत देशभर में नकली नोटों को पहुंचाने का काम अब भी जारी है। लोग अब भी नकली नोट एक जगह से दूसरी जगह बहुत आसानी से पहुंचा रहे हैं। वह हर बार अपना रूट बदल रहे हैं, ताकि पुलिस उन तक आसानी ना पहुंच पाए। पहले ये नोट नेपाल, कश्मीर, यूपी और बंगल होते हुए पहुंचते थे, लेकिन अब इन्हें श्रीलंका, बांग्लादेश, मलेशिया और थाईलैंड के रास्ते भेज जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों के सुत्रों की मानें तो इन नकली नोटों की छपाई कराची और लहौर में ही की जा रही है।
डीसीपी स्पेशल सेल संजीव यादव ने बताया, सीमापार से पहुंची नकली नोटों की खेप के साथ हुई गिरफ्तारियों से पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के गठजोड़ का खुलासा हुआ है। उन्होंने बताया की हमारी टीम अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर इस नेटवर्क पर अपनी नजर रखे हुए हैं।
नकली नोटों की धर-पकड़ बढ़ने व सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ने के कारण इसके भारत पहुंचने वाले रूट में बदलाव किया गया है। नकली नोटों की आपूर्ति के मामलों की जांच में महत्वपू्र्ण भूमिका निभाने वाली दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने ऐसी संभावना जताई है।
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –