नकली नोटों को कराची से दिल्ली लाने का बदला रूट, पढ़िए कौन सा होगा नया रास्ता

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

उम्दा क्वालिटी के नकली नोटों की छपाई कर उसे बाजार में उतारने तक इसकी कीमत आधी तक हो जाती है। दरअसल छपाई के बाद सीमापार से चलने वाली नकली नोटों की छपाई की खेप तीन श्रेणियों से होते हुए भारत तक पहुंचती हैं। इसमें पहली श्रेणी नोटों की छपाई करने वालों की होती है। दूसरी उन लोगों की जो भारत में नोटों की सप्लाई के लिए आईएसआई व भारतीय नेटवर्क की कड़ी का काम करते हैं। तीसरी श्रेणी उन लोगों की होती है।

इसे भी पढ़िए :  जानें इस बजट से क्या-क्या हुआ सस्ता और किन चीजों के बढ़े दाम

जो देश में नकली नोटों खेप की सप्लाई पहुंचने के बाद उसे अपने भारतीय नेटवर्क व बाजार में उतारते हैं। इन नोटों की सप्लाई पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई अपने नेटवर्क के जरिए देश के विभिन्न इलाकों में कराती है।

इसे भी पढ़िए :  जानलेवा इश्क: जिसकी आंखो में गवारा नहीं थे आंसू, उसे मजबूरी देनी पड़ी मौत

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse