लखनऊ: केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के खिलाफ आज(रविवार) राजधानी लखनऊ में निषेधाज्ञा उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। हजरतगंज के थानाध्यक्ष विजयमल यादव ने पीटीआई को बताया कि अनुप्रिया और उनके समर्थकों के खिलाफ निषेधाज्ञा उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, उन पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 143, 341 तथा 188 लगाई गई हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि कल(शनिवार) लखनऊ दौरे पर आईं अपना दल के सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने हजरतगंज में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद समर्थकों का जमावड़ा किया।