रायपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दरभा ब्लॉक के नामा गांव में नक्सल विरोधी टंगिया ग्रुप के लीडर सामनाथ बघेल की हत्या के मामले में सुकमा पुलिस ने डीयू (दिल्ली विश्वविद्यालय) की समाज शास्त्र विभाग की प्रोफेसर नंदिनी सुंदर सहित छह लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। एफआइआर सोमवार रात तोंगपाल थाने में दर्ज की गई है। बस्तर आइजी एसआरपी कल्लूरी ने बताया कि ग्राम नामा के ग्रामीणों की शिकायत पर डॉ. नंदिनी सुंदर, जेएनयू की प्रोफेसर अर्चना प्रसाद, रायपुर के सीपीएम नेता संजय पराते, विनीत तिवारी, मंजू कवासी व मंगलराम कर्मा के खिलाफ तोंगपाल थाने में एफआइआर दर्ज की गई है। कुछ महीने पहले डीयू और जेएनयू प्रोफेसरों के उक्त दल ने कुमाकोलेंग व नामा गांवों का दौरा किया था। नंदिनी पर आरोप था कि उन्होंने छद्म नाम से पत्रकार बनकर दौरा किया था। ग्रामीणों ने दरभा थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी थी कि इस दल ने नामा व कुमाकोलेंग के ग्रामीणों को नक्सलियों का साथ देने के लिए उकसाया व धमकी दी कि ऐसा नहीं किया तो नक्सली उनका घर जला देंगे।