ट्रंप और हिलेरी का ‘मिशन व्हाइट हाउस’ आज आखिरी दौर में

0
ट्रंप और हिलेरी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पिछले एक साल से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान ऐसी बातें सुनने को मिली हैं जो इससे पहले कभी नहीं सुनी गईं। पर अब ट्रंप और हिलेरी की अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बनने की जंग अपने अंजाम पर पहुंचने वाली है। इन दोनों में से कोई भी जीते इतिहास बनना तय नजर आ रहा है। अगर हिलरी जीतती हैं तो वह अमेरिकी इतिहास में पहली महिला राष्ट्रपति होंगी वहीं अगर बाजी ट्रंप के हाथ लगती है तो पहली बार कोई बिजनसमैन जिसका कोई राजनीतिक अनुभव नहीं है, अमेरिका के वाइट हाउस के ओवल हाउस की रेजोलूट डेस्क तक पहुंचेगा। इसके साथ ही ये दोनों, रीगन (69 वर्ष 11 महीने) के बाद सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बनने की दौड़ में भी हैं। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति का खास दफ्तर वाइट हाउस के ओवल हाउस में है और रेजोलूट डेस्क वह मेज है जिस पर अमेरिकी राष्ट्रपति अपना काम करते हैं।

इसे भी पढ़िए :  तुर्की के राष्ट्रपति का कश्मीर मुद्दे पर सुझाव, बहुपक्षीय वार्ता से ही निकलेगा समाधान

क्या पद संभालने के बाद ये जिम्मेदारी और समझदारी का परिचय देंगे यह तो आने वाला वक्त ही बता सकता है। मगर, ट्रंप और क्लिंटन दोनों ने चुनाव प्रचार के दौरान काफी अपरिपक्व और लापरवाही भरी भाषाशैली का इस्तेमाल किया। रविवार को राष्ट्रपति ओबामा, जो देश के सबसे युवा राष्ट्रपतियों में शुमार हैं, ने ट्रंप के हाथ में देश के परमाणु हथियारों की कमान आने को खतरनाक बताया। इस मुद्दे का रिपब्लकिन उम्मीदवार ट्रंप ने बहुत चतुराई से सामना किया है।
अगले पेज पर पढ़िए- जब सहयोगियो ने छीन लिया था फोन

इसे भी पढ़िए :  ब्रिटेन: सूटकेस में मिली भारतीय मूल की महिला का शव, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse