नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सोमवार(7 नवंबर) को करीब 100 स्वदेशी फाइटर जेट, हेलिकॉप्टरों और 400 टैकों की खरीद को मंजूरी दे दी। करीब 82 हजार करोड़ रुपए के रक्षा खरीद प्रस्तावों को मंजूरी देने के साथ ही रक्षा खरीद समिति ने संदिग्ध कंपनियों को ब्लैक लिस्ट करने की नीति को भी हरी झंडी दे दी।
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने 83 तेजस हल्के लड़ाकू विमानों, 15 हल्के लड़ाकू विमान हेलिकॉप्टरों और 464 टी-90 टैंकों को खरीदने पर भी विचार हुआ। समिति ने फैसला किया कि रूस से 464 टी-90 टैंक खरीदे जाएंगे।
तेजस का निर्माण करने वाली कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के पास पहले से ही 40 विमानों के ऑर्डर हैं, जो इसी साल से वायुसेना को मिलने शुरू हो चुके हैं। तेजस विमानों के नए ऑर्डर पर सरकार के 50,025 करोड़ रुपये खर्च होंगे।