केजरीवाल पर बरसे अन्ना, कहा- सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगना सही नहीं

0
हजारे
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने मंगलवार(4 अक्टूबर) को दिल्ली के मुख्यमंत्री और एक समय अपने करीबी सहयोगी रहे अरविंद केजरीवाल से असहमति जताते हुए कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर सेना के लक्षित हमलों(सर्जिकल स्ट्राइक) का सबूत मांगना सही नहीं है।

हजारे ने कहा कि ‘‘सर्जिकल हमलों का सबूत मांगना गलत है। मैं इसकी निंदा करता हूं। यह मामला सेना, देश और सीमा से जुड़ा है। इस समय (सेना पर) अविश्वास करना गलत है। अभियान के लिए काफी योजना बनायी गयी थी। इस तरह के मामले में हम लोगों पर कैसे अविश्वास कर सकते हैं।’’

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर खास कवरेज, पिछले 24 घंटे में सड़क से लेकर संसद तक, क्या कुछ हुआ, देखिए GOOD MORNING COBRAPOST में

हजारे अपनी जिंदगी पर बनी फिल्म ‘अन्ना’ का ट्रेलर जारी किए जाने के मौके पर बोल रहे थे। आपको बता दे कि हजारे ने 1965 के भारत-पाक युद्ध में हिस्सा लिया था और पूर्वोत्तर में जब उग्रवाद बढ़ रहा था तब वह वहां तैनात थे।

इसे भी पढ़िए :  सावधान! आपके खाते पर है सरकार की नजर, देना होगा पाई-पाई का हिसाब

मालूम हो कि सोमवार(3 अक्टूबर) को केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर जारी किए गए एक वीडियो में सर्जिकल स्ट्राइक का आदेश देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘‘सलाम’’ किया लेकिन साथ ही अंतरराष्ट्रीय मीडिया की कुछ खबरों और संयुक्त राष्ट्र निगरानी समूह दोनों की तरफ इशारा किया जो सर्जिकल हमले की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते दिख रहे हैं। केजरीवाल ने इसलिए इस वीडियो में मोदी से ‘‘पाकिस्तान के दुष्प्रचार का पर्दाफाश’’ करने की अपील की।

इसे भी पढ़िए :  अब काला धन रखने वालों के खिलाफ होगा 'सर्जिकल स्ट्राइक', PM मोदी ने दिए संकेत

हजारे ने केंद्र सरकार को एक बार फिर आगाह किया कि अगर वह लोकपाल विधेयक का कार्यान्वयन नहीं करेगी तो वह दोबारा रामलीला मैदान में विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।