अमेरिका और रूस के बाद यूरोपीय संसद ने भी किया ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ का समर्थन  

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। रूस, अमेरिका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बाद अब यूरोप की संसद ने भी भारत के पीओके में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का समर्थन किया है। यूरोपीय संसद के एक आला अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ भारत की सीमा पार कार्रवाई की अतंरराष्ट्रीय समुदाय को ‘‘सराहना’’ करनी चाहिए और इसका समर्थन करना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में नई दिल्ली को वैश्विक समर्थन मिलना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  क्यों मुलायम के लिए बेटे अखिलेश से ज्यादा अहम हैं भाई शिवपाल?

यूरोपीय संसद के उपाध्यक्ष रिजार्ड जारनेकी ने इस हालात को लेकर भारत के रूख की प्रशंसा  करते हुए कहा कि ‘‘भारत ने स्पष्ट संकेत दिया है कि ये हमले पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बल्कि क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए खतरा पैदा करने वाले आतंकी समूहों के खिलाफ किए गए हैं।’’

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में जारी पत्थरबाजी से 3300 से अधिक सुरक्षाकर्मी घायल हुए

उन्होंने कहा कि ‘‘पाकिस्तान से पैदा हो रहे इन आतंकियों के खिलाफ लड़ाई में भारत को वैश्विक समर्थन मिलना चाहिए अन्यथा ये जल्द ही यूरोप और पश्चिमी देशों को निशाना बनाएंगे। पाकिस्तान पर उसकी सीमा में रहकर काम कर रहे आतंकी नेटवर्कों को खत्म करने का दबाव बनाना भी जरूरी है।’’

इसे भी पढ़िए :  अब अफगानिस्तान में भी आतंकी हमले करवा रहा है हाफिज सईद