जवानों की मदद के लिए लॉन्च किया गया व्हॉट्सऐप नंबर, पाकिस्तानी दे रहे भारत और सेना को गालियां

0
पाकिस्तानी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारतीय जवानों की मदद के लिए लॉन्च किए गए व्हॉट्सऐप नंबर पर पाकिस्तानी स्पैम मैसेज भेज रहे हैं और भारत और सेना को गालियां दे रहे हैं। भारतीय सेना हेडक्वार्टर ने 28 जनवरी को +91 9643300008 व्हॉट्सऐप नंबर जवानों की मदद के लिए जारी किया था। यह नंबर इसलिए जारी किया गया था, ताकि भारतीय जवान अपनी समस्याएं सोशल मीडिया पर बयां करने की बजाय इस नंबर पर दर्ज कराएं।

इसे भी पढ़िए :  UK की लिस्ट में दाऊद, पाक के 3 पतों और 21 उपनामों का जिक्र

इंडिया टुडे ने सेना के सूत्रों के हवाले से लिखा है, ‘हमें पाकिस्तान की ओर से काफी संख्या में मैसेज मिल रहे हैं, इसलिए हमने सभी पाकिस्तानी नंबर पर रोक लगा दी, जिससे वे इस नंबर मैसेज नहीं भेज सकते।’ भारतीय सेना के इस नंबर पर 30 हजार से ज्यादा मैसेज मिले हैं, इनमें ज्यादात्तर पाकिस्तानियों ने भेजे हैं। इन मैसेज में वे भारत और भारतीय सेना के खिलाफ बोल रहे हैं और इन्हें गालियां दे रहे हैं। इस नंबर के जरिए जवान अपनी समस्या से सेना प्रमुख को सीधे अवगत करा सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  डेंगू का टीका विकसित करेगा अमेरिका
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse