RBI गवर्नर उर्जित पटेल को धमकी देने वाला गिरफ्तार

0
उर्जित पटेल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल को जान से मारने की धमकी मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी शख्स को नागपुर से गिरफ्तार किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  आरबीआई के पूर्व गवर्नर का आरोप, ‘चिदंबरम, प्रणब ने ब्याज दर को लेकर डाला दबाव’

गिरफ्त में आए आरोपी का नाम वैभव बद्दलवर है। महाराष्ट्र पुलिस ने 3 मार्च को वैभव को नागपुर से गिरफ्तार किया था। वैभव पर आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। वैभव की गिरफ्तारी के बाद उसे 6 मार्च तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है।

इसे भी पढ़िए :  फेसबुक का पासवर्ड भूलने पर DRDO ने सोशल मीडिया पर मांगी मदद, जमकर उड़ी खिल्ली

बताते चलें कि वैभव ने ई-मेल के जरिए गवर्नर उर्जित पटेल को धमकी दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उसने उर्जित पटेल को धमकी दी कि वह फौरन आरबीआई गवर्नर की नौकरी छोड़ दें। इसके अलावा ई-मेल में उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की बात भी कही गई थी।

इसे भी पढ़िए :  भारत में दाखिल हुईं पाकिस्तानी महिला आत्मघाती हमलावर, इन जगहों को बना सकती हैं निशाना
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse