यूपी चुनाव में जोरदार चुनाव प्रचार के बीच राजनीतिक नेता अब भक्ति करते नजर आ रहे हैं। जहां शनिवार को पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजन दर्शन करने पहुंचे थे, वहीं अब यूपी के सीएम अखिलेश यादव और उनकी पत्नी व कन्नौज की सांसद डिंपल यादव ने भी काशी विश्वनाथ में पूजा-अर्चना की। इसके अलावा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचे। उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर भी मौजूद थे।
वाराणसी में सीएम अखिलेश यादव ने धोती और गमछा चढ़ाया, जबकि उनकी पत्नी डिंपल यादव ने साड़ी चढ़ाकर मन्नत मांगी। डिंपल ने एसपी-कांग्रेस गठबंधन की जीत की कामना करते हुए चुनाव परिणाम के बाद दोबारा काशी विश्वनाथ के दर्शन करने की प्रार्थना भी की। वहीं, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और राज बब्बर ने काशी विश्वनाथ में वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच दुग्धाभिषेक भी किया।