केन्द्र सरकार से रक्षा मंत्रालय ने मांगा 20,000 करोड़ का अतिरिक्त बजट

0

रक्षा मंत्रालय ने केंद्र सरकार से 20 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट मांगा है। रक्षा मंत्रालय ने यह बजट जंग की तैयारी को ध्यान में रखकर मांगा है। रक्षा मंत्रालय की ओर से अतिरिक्त बजट की मांग उस वक्त की गई है जब पिछले 50 दिनों से भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच विवाद चल रहा है।

इसे भी पढ़िए :  ड्रॉ की तरफ़ रांची टेस्ट, जानिए चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक का हाल

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) ने एक रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें कहा गया था कि भारतीय सेना के पास 10 दिनों के युद्ध के लिए भी उपयुक्त गोला बारूद नहीं है। वहीं 2017 में केंद्र सरकार ने 2,74,113 करोड़ रुपये का रक्षा बजट पेश किया था।

इसे भी पढ़िए :  मुरादाबाद में बोले पीएम- घोषणाएं करने वाली सरकारें तो बहुत आयी लेकिन, हिसाब देने वाली ये पहली सरकार है

Click here to read more>>
Source: AAJ TAK