हाफिज सईद को सजा दिलाने के लिए एक हजार मुसलमान हुए एक जुट, यूएन को लिखी चिट्ठी

0
हाफिज सईद
फाइल फोटो

लश्कर-ए-तयैबा चीफ हाफिज सईद के खिलाफ एक हजार मुस्लिस धर्मगुरुओं ने कार्रवाई की मांग की है। इन्होंने संयुक्त राष्ट्र को चिट्ठी लिखकर हाफिज की भारत विरोधी विध्वंसक गतिविधियों के लिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। टाइम्स आफ इंडिया की खबर के मुताबिक इसके लिए मुंबई की मदरसा दारुल उलूम अली हसन अहले सुन्नत में एक प्रस्ताव पारित किया गया। मुंबई के मुस्लिम संगठनों ने यूएन के सुरक्षा परिषद की आंतक रोधी कमेटी को भेजे पत्र में कहा है कि हाफिज सईद और जिन आतंकी संगठनों का वो मुखिया है वो संगठन दुनिया की शांति के लिए खतरा बन गये हैं, इसलिए इसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।’ मुंबई स्थित गैर सरकारी संगठन इस्लामिक डिफेंस साइबर सेल के मुखिया ने कहा कि, ‘आतंकी हाफिज सईद भारत को अपना दुश्मन नंबर बताता है लेकिन वो इस्लाम और मानवता का दुश्मन है।’

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली मेट्रो: सीट के लिए गुस्साई विदेशी महिला ने कपड़े उतार कर दी लड़ने की चेतावनी

Click here to read more>>
Source: Jansatta