मथुरा : दिल्ली की रोनी फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के निदेशक निमित सचदेवा ने सोमवार शाम यहां ट्रेन के आगे छलांग लगाकर खुदकशी कर ली। सड़क किनारे खड़ी उनकी ऑडी कार से मिले ड्राइविंग लाइसेंस और विजिटिंग कार्ड के आधार पर उनकी शिनाख्त हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्होंने मोबाइल पर बात करते-करते अचानक ट्रेन के आगे छलांग लगाई थी। देर रात परिजन कोसी पहुंच गए, मगर आत्महत्या की वजह साफ नहीं हुई है।
घटनाक्रम के अनुसार शाम करीब साढ़े पांच बजे लाल रंग की ऑडी कोटवन के पास आकर रुकी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार से उतरा युवक फोन करते हुए रेलवे ट्रैक की तरफ बढ़ा। सामने से आ रही मालगाड़ी को देख अचानक दौड़कर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। अगले ही पल उसके चीथड़े उड़ गए। मालगाड़ी ने चालक ने ट्रेन को कोसी रेलवे स्टेशन पर रोककर घटना की जानकारी दी। खुदकशी करने वाले युवक का मोबाइल ट्रेन में फंस गया था, जिसे उसने स्टेशन प्रबंधक को सौंप दिया। इधर, घटना की सूचना पर पहुंचे कोटवन चौकी प्रभारी सतवीर सिंह यादव ने स्टार्ट खड़ी ऑडी कार की तलाशी ली, जिसमें मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान निमित कुमार सचदेवा (30) निवासी कालकाजी, नई दिल्ली के रूप में हुई। कागजातों की छानबीन से पता चला कि मृतक निमित नई दिल्ली की रोनी फाइनेंस कंपनी के डायरेक्टर थे। फोन से मिले नंबर के आधार पर उनके परिजनों और मित्रों को जानकारी दी गई। पुलिस के अनुसार, छानबीन में पता चला है कि यह लाल रंग की ऑडी कार सुबह से ही कोटवन बॉर्डर के समीप घूम रही थी। वह अलग-अलग ढाबों पर खड़ी देखी गई थी।
































































