बीजेपी नेता श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि विचारों की अभिव्यक्ति के नाम पर मां भारती के टुकड़े करने वालों का ये कांग्रेसी समर्थन करते हैं। श्रीकांत शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने अफजल गुरू का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों पर राहुल गांधी की माता जी रात भर रोती हैं, वो विदेश घूमते हैं और भारत आकर फटी जेब दिखाते हैं। भारत के टुकड़े करने वाले नारों का समर्थन करते हैं। हम आगाह करना चाहते हैं कि तथाकथित जो लोग हैं, अपनी हद में रहें वर्ना ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में सरकार नहीं चूकेगी।
बीजेपी के नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि यह वामपंथी जो हैं सिर्फ प्रचार-प्रसार पर चलते हैं। यह ऐसे लोग हैं जो दुनिया में विफल हो गए हैं। अब सिर्फ भारत में मार्क्सवाद की बात होती है, चाइना में भी बात नहीं होती। आज जो दिवालापन निकली हुई सोंच को ये लेकर घूम रहे हैं और हिंसा करते हैं, यह सही नहीं है। नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत इन सबके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। जो लड़की अपने पिताजी के बलिदान पर सस्ती बात करने आगे आई है उसने ऐसे ही रेप का झूठा आरोप लगा दिया। यह गलत है ऐसे संविधान का दुरुपयोग नहीं हो सकता है।
गुरमेहर कौन सी गलत बात कही
कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि गुरमेहर कौर ने कोई गलत बात नहीं की। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति की बात कही है, लड़ाई को छोड़ने की बात की, पूरी दुनिया ऐसा कहती है। उसको जिस तरह से तूल दिया और वह भी कब, जब उन्होंने एबीवीपी के खिलाफ आवाज़ उठायी तो उनके खिलाफ ही आवाज़ उठने लगी। उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहती हूं उन सेलिब्रिटीज से जो गुरमेहर के खिलाफ बोल रहे हैं की गुरमेहर ने कौनसी बात कही जो गलत है।