जम्मू-कश्मीर के मामले में दक्षेस दखल दे: गिलानी

0

दिल्ली
हुर्रियत कांफ्रेस के कट्टरपंथी धड़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी ने आज कहा कि दक्षेस को जम्मू-कश्मीर में दखल देना चाहिए और उन्होंने शांति एवं इस मुद्दे के समाधान के लिए अनुकूल माहौल बनाने के मकसद से विश्वास बहाली के छह कदम भी गिनाए।

इसे भी पढ़िए :  जाकिर नाइक के लौटने पर सस्पेंस बरकरार, मंगलवार को होने वाला प्रेस कांफ्रेंस रद्द

दक्षेस महासचिव अजरुन बहादुर थापा को संबोधित पत्र में गिलानी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय खासकर दक्षेस जैसे क्षेत्रीय मंच पर इसकी खास जिम्मेदारी है कि वह जम्मू-कश्मरा के लोगों से किए गए वादों को पूरा करते हुए अंतराष्ट्रीय कानून को बरकरार रखे और दखल दे।

इसे भी पढ़िए :  गुनाह होगा पुराने नोट रखना, भरना पड़ेगा भारी जुर्माना, चार साल तक की हो सकती है सज़ा

हुर्रियत नेता ने कहा कि अगर दक्षेस भारत से विश्वास बहाली के छह कदम उठाने के लिए कहता है तो शांति और समाधान के अनुकूल माहौल बनाने के लिए अच्छी शुरूआत हो सकती है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान से जुड़े हैं BSF जवान के तार? एजेंसियां कर रही हैं जांच