जम्मू-कश्मीर के मामले में दक्षेस दखल दे: गिलानी

0

दिल्ली
हुर्रियत कांफ्रेस के कट्टरपंथी धड़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी ने आज कहा कि दक्षेस को जम्मू-कश्मीर में दखल देना चाहिए और उन्होंने शांति एवं इस मुद्दे के समाधान के लिए अनुकूल माहौल बनाने के मकसद से विश्वास बहाली के छह कदम भी गिनाए।

इसे भी पढ़िए :  BREAKING NEWS: वसंतकुंज इलाके में मिला मोर्टार, NSG को बुलाया गया, पूरा इलाका खाली कराया

दक्षेस महासचिव अजरुन बहादुर थापा को संबोधित पत्र में गिलानी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय खासकर दक्षेस जैसे क्षेत्रीय मंच पर इसकी खास जिम्मेदारी है कि वह जम्मू-कश्मरा के लोगों से किए गए वादों को पूरा करते हुए अंतराष्ट्रीय कानून को बरकरार रखे और दखल दे।

इसे भी पढ़िए :  पाक ने फिर दुनिया के सामने कश्मीर राग अलापा, कहा: अंतरराष्ट्रीय समुदाय कश्मीर अशांति पर ध्यान दे

हुर्रियत नेता ने कहा कि अगर दक्षेस भारत से विश्वास बहाली के छह कदम उठाने के लिए कहता है तो शांति और समाधान के अनुकूल माहौल बनाने के लिए अच्छी शुरूआत हो सकती है।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर: बीजेपी नेता ने साफ किया मोदी सरकार का रुख और कहा, बंदूक उठानेवालों को गोली लगने का खतरा रहेगा