…तो मनोहर पर्रिकर को मजबूरी में छोड़नी पड़ी थी रक्षमंत्री की कुर्सी, और भी कई चौंकाने वाले खुलासे

0
मनोहर पर्रिकर

पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि पाकिस्तान कुलभूषण जाधव के मामले में एक खतरनाक खेल खेल रहा है। जाधव को जासूसी के आरोप में पाकिस्तान ने मौत की सजा सुनाई है। गोवा के मुख्यमंत्री ने दूरदर्शन को दिए एक इंटरव्यू में कहा, पाकिस्तान खतरनाक खेल रहा है। आपको बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री बनने के बाद मनोहर पर्रिकर का ये उनका एक स्पेशन इंटरव्यू है, जिसमें वे काफी खुलकर बोले। इस दौरान वे काफी भावुक भी नजर आए। गौरतलब है कि मनोहर पर्रिकर पहले भी गोवा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, जिसके बाद उन्हें रक्षा मंत्री बनाया गया था। लिहाजा और इसके बाद उनके साथ ठीक उल्टा हुआ जब देश में 5 राज्यों के चुनाव हुए तो गोवा के सीएम के उम्मीवदार के तौर पर सभी ने उनके नाम को प्राथमिकता दी और एक बार फिर से रक्षामंत्री से हटक मुख्यमंत्री बन गए। मनोहर पर्रिकर ने भावुक होकर बताया कि उनके रक्षामंत्री पद को छोड़ने का एक मुख्य कारण कश्मीर जैसा भी एक मुद्दा है जिसके चलते उन्होंने फिर से गोवा लौटने ठीक समझा। उन्होंने कहा कि कश्मीर जैसे मुद्दो को सुलझा पाना सरल बात नहीं है बल्कि उसके लिए लॉन्ग टर्म पॉलिसी की जरुरत है। पर्रिकर ने कहा चीजें हैं कश्मीर एक ऐसा मुद्दा है, जो किसी चर्चा से नहीं बल्कि कार्रवाई से हल होगा।

इसे भी पढ़िए :  गोवा चुनाव 2017: इन सीटों पर है दिग्गजों के बीच सीधी टक्कर

पाकिस्तान खुद को भले ही कैसा भी दिखाए, लेकिन उसे समझना चाहिए कि यदि भारत ने जवाबी कार्रवाई शुरू की तो उसके पास मुकाबला करने की ताकत नहीं है। यह साक्षात्कार आज शाम प्रसारित हुआ। उन्होंने कहा, लेकिन हम शांतिप्रिय हैं। हम उकसावा नहीं चाहते, इसलिए उन्हें जाधव को वापस भेज देना चाहिए। उन्होंने कहा, पहले उन्होंने जाधव का अपहरण किया। वह पाकिस्तान में नहीं थे। वह ईरान में थे। ईरान ने कहा है कि तालिबान ने उनका अपहरण किया और वह उन्हें पाकिस्तान ले गया। पाकिस्तान की कुछ न कुछ करने की आदत है। पर्रिकर ने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उचित जवाब दिया है कि यदि जाधव को पाकिस्तान फांसी पर लटकाता हैं तो भारत चुप नहीं बैठेगा।

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना का रक्षा मंत्री पर तंज, कहा- पाकिस्तान की आंख फोड़ कर लाओ