मेरठ से लखनऊ जा रही राजरानी इंटरसिटी एक्सप्रेस रामपुर के पास पटरी से उतर गई है। हादसा रामपुर के कोसी पुल के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। हालांकि बोगियों के पटरी से उतरने का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है। हादसे में कुछ लोगों के हल्की चोटें आई हैं। इसके बाद यात्रियों में दहशत फैल गई, जिसके बाद लोग ट्रेन से बाहर आकर खड़े हो गए।
बताया जा रहा है कि लोगों को उनके स्टेशन तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। हालांकि अभी तक रेलवे की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।