जल्द पूरा होगा पीएम मोदी का कैशलेस इकॉनोमी का सपना, गोवा होगा पहला राज्य

0
गोवा
प्रतिकात्मक इमेज

देश में नोटबंदी लागू होने के बाद से ही चौतरफा नकदरहित यानि कि कैशलेस इकॉनोमी की बातें हो रही हैं। और अगर खबरों की मानें तो गोवा पहला कैशलेस राज्य होगा।

गोवा 31 दिसंबर से देश का पहला कैशलैस स्टेट बनने जा रहा है। अब लोग सिर्फ मोबाइल का एक बटन दबाकर अपनी आवश्यकताओं की चीजें बाजार से खरीदकर ला सकते हैं। गोवा में लोगों को अब अपने पास पर्स रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेन-देन मोबाइल से होगा। खरीद का पैसा लोगों के खाते से डेबिट हो जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  महिला ने जहर खाकर दी जान, 1000 रूपए के नोट बना मौत की वजह

अब बताते हैं कैसे होगा लेन देन। इसके लिए आपको अपने फोन में *99# डायल करना होगा, लेकिन आपके पास स्मार्ट फोन  होना ज़रूरी है। इसके बाद लेन-देन पूरी करने के लिए निर्देश फॉलो करने होंगे। ये व्यवस्थता उन वेंडर्स के लिए की गई जो स्वाइप मशीन नहीं रखते। वरना जिन दुकानदारों के पास स्वाइप मशीन है वहां डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर जारी रहेगा।

इसे भी पढ़िए :  सऊदी अरब में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में तिरंगे का हुआ अपमान

कैसे कैशलेस लेन-देन किया जाए इसके लिए 31 दिसंबर से पहले जागरूकता शिविर किए जाएंगे। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने इस संबंध में राज्य के शीर्ष नौकरशाहों के साथ एक बैठक भी की। पर्रिकर ने एक रैली में कहा कि कैशलैस समाज हो, ऐसा पीएम मोदी का सपना है। अब ऐसा करने वाला गोवा पहला राज्य होगा।

इसे भी पढ़िए :  देश भर में तीन लाख कंपनियां हुईं बंद, चार लाख और कंपनियों को मिला नोटिस