पुराने नोटों को जमा कराने की आखिरी तारीख में कोई बदलवा नहीं होगा। इसलिए अगर आप इस इंतजार में हैं कि सरकार 500 और 1000 के पुराने नोटों को बैंक में जमा कराने की आखिरी तारीख को बढ़ा सकती है तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। सरकार ने मंगलवार को कहा कि आरबीआई और बैंकों के पास कैश की कोई कमी नहीं है इसलिए 30 दिसंबर से तारीख आगे बढ़ाने पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है।
सरकार ने यह जानकारी राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान दी। वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने एक सवाल के जवाब में बताया, ‘रिजर्व बैंक और अन्य बैंकों के पास काफी कैश मौजूद है। और नोट बदलने की तारीख को आगे बढ़ाने पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है।’
मेघवाल ने कहा कि ग्रामीण इलाकों की जरूरतों को देखते हुए बैंकों को 100 और उससे कम रुपए के नोटों को गांव में ज्यादा सप्लाइ करने को कहा गया है। वहीं वित्त राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार ने एक और सवाल के जवाब में बताया कि बैंकों और एटीएम में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और आरबीआई बैंकों को सतर्कतता बरतने की सलाह दे रहा है।