जेकेएलएफ के प्रमुख नेता यासीन मलिक गिरफ्तार

0
यासीन मलिक

जम्‍मू कश्‍मीर लिबरेशन फ्रंट जेकेएलएफ के प्रमुख यासीन मलिक को श्रीनगर में गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके साथ जेकेएलएफ के कई और नेताओं को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।

पुलिस के अनुसार जेकेएलएफ के नेता श्रीनगर के गंडरबल जिले में भारत विराधी रैली करने जा रहे थे। उन्‍हें गंडरबल के कंगल इलाके में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उन्‍हें लॉकअप में डाल दिया है।  वहीं, जेकेएलएफ के प्रवक्‍ता का कहना है कि यासीन मलिक और उनके पार्टी के अन्‍य नेता कश्‍मीर की आजादी की जंग लड़ रहे हैं। जम्‍मू की सरकार को नपुंसक बताते हुए प्रवक्‍ता ने कहा कि ऐसे कदम हमें डिगा नहीं पाएंगे। इससे पहले भी हुर्रियत नेता सैयद अली गिलानी और शब्‍बीर अहमद को गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि कुछ दिन पहले यासीन मलिक को भी गिरफ्तार किया गया था। तब भी उन पर भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा था।

इसे भी पढ़िए :  अलगाववादी नेता यासीन मलिक ने पुलिस को मारा थप्पड़, FB पर वीडियो हुआ वायरल