बंगाल निकाय चुनाव में टीएमसी की बड़ी जीत

0
निकाय

हाल ही में पश्चिम बंगाल में हुए नगर निकाय चुनावों की गिनती बुधवार को हुई। यहां कुल सात नगर निकायों में मतदान हुए थे। नतीजों में एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस को भारी जीत हासिल हुई है। TMC ने कुल 7 जगहों में से 4 स्थानों पर जीत दर्ज की है। टीएमसी पुजाली, मिरिक, रायगंज और दोमकल में जीत दर्ज करने में सफल रही। वहीं बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही।

इसे भी पढ़िए :  लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार से फोन पर की बात

टीएमसी ने रायगंज की कुल 27 सीटों में से 24 पर जीत दर्ज की, तो वहीं दोमकल में टीएमसी को 16 और बीजेपी को 3 सीटें मिली। पुजाली में कुल 16 सीटों में से 9 टीएमसी को और 3 बीजेपी को मिली हैं। आपको बता दें कि बंगाल में कुल 7 जगहों पर निकाय चुनाव हुए थे। ये सात जगह थीं – दार्जलिंग, कुर्सियांग, कलिम्पोंग, मिरिक, डोमकल, रायगंज और पुजाली थी।

इसे भी पढ़िए :  Exit Poll: यूपी में खुद को पीछे देख सपा को हुआ गलती का एहसास, कहा- 'कांग्रेस के साथ गठबंधन का हुआ नुकसान'

चुनाव में हुई थी हिंसा

14 मई को हुए मतदान में कुल 68 प्रतिशत मतदान हुआ था। सातों निकायों में से पुजाली में सबसे ज्यादा 79.6 प्रतिशत और दार्जलिंग में सबसे कम 52 प्रतिशत मतदान हुआ था। चुनाव के दौरान हिंसा के मामले भी सामने आए थे।

इसे भी पढ़िए :  सिर्फ 3 दिन में छत्तीसगढ़ के सहकारी बैंकों में जमा हुए 300 करोड़ से ज्यादा रुपये