गुमराह करने वाले विज्ञापनों को रोकने के लिए नया कानून लाएगी सरकार

0
रामविलास पासवान
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। गुमराह करने वाले विज्ञापनों को लेकर चिंतित खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने रविवार(16 अक्टूबर) को कहा कि सरकार संसद के आगामी सत्र में नया उपभोक्ता संरक्षण कानून लाएगी, जिसमें मशहूर लोगों के इस तरह के उत्पादों का विज्ञापन करने और मिलावट के खिलाफ कठोर प्रावधान होंगे।

इसे भी पढ़िए :  योगी सरकार पर अखिलेश यादव का हमला, कहा- 'बबूल के पेड़ से आम नहीं मिल सकता'

नये उपभोक्ता संरक्षण विधेयक, 2015 में संशोधनों को अंतिम रूप देने के लिए वित्त मंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के समूह की शीघ्र बैठक होगी। यह विधेयक संसद की स्थायी समिति की सिफारिशों पर आधारित है।

मंत्रियों के समूह ने गत अगस्त में उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय से कहा था कि वह विधेयक को अंतिम रूप देने से पहले गलत दावे करने वाले उत्पादों का सेलिब्रिटियों के विज्ञापन करने से संबंधित अन्य देशों के कानूनों पर भी गौर करे।

इसे भी पढ़िए :  रिटायरमेेंट के सवाल पर जेठमलानी ने चीफ जस्टिस को दिया ऐसा जवाब की सब चौंक गए!

पासवान ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि ‘‘गलत दावे करने वाले उत्पादों का सेलिब्रिटियों द्वारा विज्ञापन करने पर संसद की स्थायी समिति ने सख्त जुर्माना और जेल की सजा की सिफारिश की है। गुमराह करने वाले सेलिब्रिटी पर कुछ कार्रवाई होनी चाहिए।’’

इसे भी पढ़िए :  गुजरात में स्वाइन फ्लू से अब तक 280 लोगों ने गंवाई जान