आर्मी चीफ बिपिन रावत स्वयं गुरुवार को सुरक्षा हालातों का जायजा लेने के लिए कश्मीर पहुंचे। वहीं, नॉर्दन कमांड का कहना है, ‘इस तरह की घटनाएं हमें और सर्च ऑपरेशन के लिए मजबूर करेंगी। कश्मीर घाटी में पाक समर्थित राष्ट्रविरोधी तत्वों की शिनाख्त के लिए हमें ज्यादा रफ्तार से सर्च ऑपरेशन करने होंगे।’ अधिकारियों का कहना है कि हालिया अनुमान के आधार पर ऐसी आशंका है 450 से अधिक आतंकी इस वक्त जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, ‘छुपे हुए आतंकी ज्यादा सक्रिय हैं। इनमें 350 के करीब उत्तरी कश्मीर, पीर-पंजाल में पाए जाने की खबर है।’ एक अधिकारी ने यह भी बताया कि स्थानीय आतंकियों की सख्या भी पिछले कुछ समय में बढ़ी है। अधिकारी के अनुसार, ‘बॉर्डर पार से आने वाले आतंकियों की तुलना में स्थानीय आतंकी बढ़े हैं। पिछले एक साल में 100 से अधिक आतंकी संगठनों से ऐसे तत्व जुड़े हैं।’