जाको राखे साईयां, मार सके ना कोए – ज्वालामुखी में गिर कर भी जिंदा बच गया ये शख्स

0
ज्वालामुखी

निकरागुआ : एक वॉल्केनो एक्सपर्ट अपने गाइड के साथ निकरागुआ के एक सक्रिय ज्वालामुखी में गिरकर भी बच गया। इन दोनों ही लोगों को स्थानीय फायरमैन ने बचा लिया। अर्जेंटीना के रुडोल्फ अल्वारेस (60) मसाया वॉल्केनो के क्रेटर में अपने निकरागुआ के गाइड ऐड्रिक वैलाद्रेज (25) के साथ उस समय गिर गए जब कि उनकी रस्सी टूट गई।

इसे भी पढ़िए :  ब्रिटेन: सूटकेस में मिली भारतीय मूल की महिला का शव, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार

इसके बाद एक स्थानीय फायरमैन रस्सी और कुदाल की मदद से क्रेटर में उतरकर इन दोनों की जान बचा ली। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, अल्वारेस और उनके गाइड दोनों ही अच्छी हालत में और स्थिर हैं। हालांकि क्रेटर के भीतर भारी गर्मी के कारण दोनों को डिहाइड्रेशन हो गया है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावले को तलब किया

मसाया वॉल्केनो, मानागुआ के 12 मील दक्षिण में स्थित हैं। यह ज्वालामुखी पहली बार 1772 में भड़क उठा था। बाद में, साल 2001 में इस ज्वालामुखी में फिर से भयानक विस्फोट हुआ और क्रेटर से 500 मीटर की दूरी तक लावा और चट्टानें निकली थीं। इस घटना में एक सैलानी घायल भी हो गया था।

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप के चुनाव जीतने से खुश क्यों है ISIS ?