नई दिल्ली : गुरुवार को शोपियां में हुए आतंकी हमले में भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए। सुरक्षा बलों का भी मानना है कि पिछले कुछ समय में घाटी में आतंकी घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। सुरक्षा बलों का मानना है कि पिछले कुछ समय में राज्य के अंदर भी स्थानीय लोगों के आतंकी बनने की संख्या में काफी तेजी से इजाफा हुआ है।
अधिकारियों का कहना है कि इनमें से ज्यादातर मौका हाथ में आने पर वारदात को अंजाम देने वाले हैं न कि सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम देने वाले। अधिकारी ने हमारे बताया, ‘चित्रगाम में बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ में कुछ सेना के जवान और अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। आतंकी इस दौरान अलग-अलग दिशाओं से फायरिंग कर रहे थे।’ अधिकारी ने बताया कि इंटेलिजेंस को मिली जानकारी के अनुसार पहले सेना के जवान एक गांव में गए थे, जिसके बाद उन्हें दूसरी तरफ भेजा गया। ऐसा लगता है कि आतंकियों से सहानुभूति रखने वाले कुछ ग्रामीणों ने ऐसा सुनियोजित तरीके से किया होगा।
अगले पेज पर पढ़िए – अब और सर्च ऑपरेशन करेगी सेना