1 जुलाई से बदल गए हैं ये नियम, आपके लिए जानना है बेहद जरूरी

0
जीएसटी
प्रतीकात्मक तस्वीर

देश में  आज से जीएसटी लागू होने क साथ कई दूसरी चीजें भी बदल रही हैं। जीएसटी का असर जहां आपकी जेब पर पड़ेगा, वहीं दूसरे बदलाव आपके रोजमर्रा के जीवन में दिखाई देंगे। जानिए क्या-क्या बदल रहा है पहली तारीख से…

1 जुलाई से यहां जरूरी हो गया आधार

1- इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए। पैन को भी आधार से लिंक करना होगा।

2- पीएफ अकाउंट आधार से लिंक करना होगा, नहीं तो ऑपरेट नहीं होगा।

इसे भी पढ़िए :  इस तारीख से एयरपोर्ट, सिनेमा हॉल और मॉल में नहीं खरीदना पड़ेगा महंगा सामान, MRP रेट पर ही मिलेंगी चीजें

3- पासपोर्ट बनवाने के लिए

4- पैन कार्ड बनवाने के लिए

5- फ्री एलपीजी कनेक्शन के लिए

6- राशन से सामान लेने के लिए

7- अटल पेंशन स्कीम, आशा स्कीम जैसी योजनाओं के लिए

8- दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए योजनाओं का फायदा लेने के लिए

9- स्टूडेंट्स को मिलने वाली केंद्रीय स्कॉलरशिप के लिए

10- सरकारी स्कूलों में मिलने वाले मिड-डे मील के लिए

इसे भी पढ़िए :  'जीएसटी को रोक कर बीजेपी ने 6 सालों में देश को पहुंचाया 10 लाख करोड़ का नुकसान'

आज से बैंकिंग, बीमा महंगा

-आज से जीएसटी लागू होने के बाद बैंकिंग, इंश्योरेंस सर्विसेज महंगी होंगी, क्योंकि फाइनैंशल सर्विसेज पर सर्विस टैक्स अब 15 की जगह 18% लगेगा

-फोन बिल, क्रेडिट कार्ड का बिल, फूड बिल पर ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। टूर ऐंड ट्रैवल पर भी ज्यादा खर्च करना होगा।

छोटी बचत पर कम ब्याज

– पीपीएफ, एनएससी और किसान विकास पत्र सहित स्मॉल सेविंग्स स्कीमों पर ब्याज दर में 0.1 फीसदी की कटौती हुई है।

इसे भी पढ़िए :  जब ट्विटर यूजर ने पूछी सुषमा स्‍वराज की सैलरी, पति ने दिया बेहद मजेदार जवाब

– पीपीएफ पर 7.8%, केवीपी पर 7.5%, सुकन्या स्कीम पर 8.3%, सीनियर सिटिजंस स्कीम पर 8.3% ब्याज मिलेगा।

आपके आने-जाने में हुए बदलाव

– विदेश यात्रा करने वालों को एयरपोर्ट पर डिपार्चर कार्ड भरने से मुक्ति मिलेगी।

– रेलवे यात्री आईडी प्रूफ के रूप में डाउनलोड किए गए आधार का प्रिंट दिखा सकेंगे।