गुरमेहर कौर मामला: सहवाग को सपोर्ट करने के बाद शेखर गुप्‍ता और बरखा दत्‍त से भिड़े रणदीप हुड्डा

0
3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसके बाद गुरमेहर ने खुद रणदीप हुड्डा को जवाब दिया। उन्‍होंने ट्वीट कर बताया कि वह मोहरा नहीं है। गुरमेहर ने लिखा, “राजनीति मोहरा? मैं सोच सकती हूं। मैं छात्रों पर हुई हिंसा का समर्थन नहीं कर सकती। क्‍या यह इतना गलत है?” हुड्डा का जवाब आया, “मैं तुमसे सहमत हूं यह पूरी तरह गलत है। ऐसा लगता है कि यह केवल व्‍याख्‍या तक सीमित नहीं है।” शेखर गुप्‍ता ने एक बार फिर से गुरमेहर का पक्ष लिया और कहा, “यह पूरी तरह से विपरीत चला गया। देशभक्ति की कई परिभाषाएं और परतें हो सकती हैं। बड़ी बहस और असहमति की जरुरत है ना कि मजाक उड़ाने की।”

इसे भी पढ़िए :  धोनी के लिए सहवाग के बेटे ने किया कुछ ऐसा काम जिसे देखकर वीरू भी चोंक गए

 

रणदीप हुड्डा ने मामले को शांत करते हुए कहा कि वे केवल वीरेंद्र सहवाग की हाजिरजवाबी की तारीफ कर रहे थे। उन्‍होंने लिखा, “वीरू का ‘बात में दम है’ कहना काफी हाजिरजवाबी वाला जवाब था। क्‍या आप इसमें व्‍यंग्‍य नहीं देख सकते। मामले को खत्‍म करें ना कि बढ़ाएं।” लेकिन शेखर गुप्‍ता इस तर्क से राजी नहीं हुए। जवाब में उन्‍होंने ट्वीट किया, “मैं विनम्रता से मानता हूं कि मैं वीरू की हाजिर जवाबी को मानता हूं लेकिन अगर यह किसी गंभीर मसले का महत्‍व कम करे तो सवाल उठना चाहिए। नहीं, मुझे यहां कोई व्‍यंग्‍य नहीं दिखा।”

इसे भी पढ़िए :  यूपी में आखिरी चरण का मतदान आज, 7 जिलों की 40 सीटों पर वोटिंग शुरू, काशी पर टिकी सबकी नज़र

 

अगली स्लाइड में पढ़ें कुछ चुनिन्दा ट्विट्स

3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse