गुरमेहर कौर मामला: सहवाग को सपोर्ट करने के बाद शेखर गुप्‍ता और बरखा दत्‍त से भिड़े रणदीप हुड्डा

0
4 of 4Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

 

बाद में इस मामले में पत्रकार बरखा दत्त भी कूद पड़ीं। बरखा दत्‍त और शेखर गुप्‍ता दोनों एक प्रोजेक्‍ट में पार्टनर भी हैं। उन्‍होंने लिखा, “तो यदि एक लड़की बोलती है तो इसका मतलब है कि उसका इस्‍तेमाल हो रहा है। कितनी कृपा दिखाई जा रही है। गुरमेहर का अपना दिमाग नहीं है क्‍या। लेकिन आपके पास है।” हुड्डा ने तुरंत जवाब दिया, “यदि वह लड़का होती तो भी ऐसा ही होता। आप एक तरफ काफी जजमेंटल हो रही हैं।” रणदीप हुड्डा ने इसके बाद एक अन्‍य ट्वीट के जरिए बरखा से शांति रखने और राजनीति ना करने को कहा।

4 of 4Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने महज 180 सेकेंड में नई रेल लाइन को ट्विटर पर दे दी मंजूरी